अंबिकापुर / सीतापुर – सरगुजा जिले के सीतापुर नगर पंचायत में रसूखदार ठेकेदारों का जलवा है .. और ये ठेकेदार जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी जेब में रख जमकर भ्रष्टाचार करने में लगे है .. जनप्रतिनिधियों का भी डर नहीं .. भ्रष्टाचार का ऐसा ही मामला नगर पंचायत सीतापुर के वार्ड क्रमांक 5 लालबहादुर शास्त्री वार्ड से आया है इस वार्ड में वार्डवासियों के सालों की मांग के बाद सीसीरोड़ का निर्माण हो रहा है बताया ये जा रहा है कि सीसी सड़क निर्माण में ठेकेदार पंकज गोयल जमकर भ्रष्टाचार कर रहे है ..दरअसल करीब 200 मीटर का सीसी सड़क निर्माण सीतापुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 मालीपारा कॉलेज रोड के लिए किया जा रहा है .. ताकि आने जाने में हो रही वार्डवासियों को परेशानी खत्म हो जाए .. वार्डवासियों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता थी यही वजह है कि सालों के वार्डवासी पक्के सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे . सालों मांग के बाद सीसी सड़क निर्माण का काम तो शुरू हुआ लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया सीसी सड़क निर्माण कराया जा रहा है ..घटिया निर्मम से वार्डवासियों को चिंता सताने लगी की .. निर्माण हो रहा सीसी सड़क कितना दिन चलेगा … वार्डवासियों की शिकायत के बाद वार्ड पार्षद विकास कुमार एक्का सीसी सड़क में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत सीतापुर नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और प्रशासनिक नागरिक निकाय के ज्वाइंट डायरेक्टर से की है और मांग की है कि उक्त सड़क निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवाया जाए वही गुणवत्ता जांच के बाद ही आगे निर्माण कार्य शुरू कराया जाए ..हैरानी की बात है कि जनप्रतिनिधि के शिकायत के बाद भी सीसी सड़क निर्माण में धड़ल्ले से भ्रष्टाचार किया जा रहा है हो रहे भ्रष्टाचार पर अधिकारियों ने आंख मूंद लिया है..कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वाशन दे रहे है ऐसे में भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारों के हौसले बुलंद हो गए है .. वार्डवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द सीसी सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जाए ..जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दे रहे है ..

