Breaking
3 Aug 2025, Sun

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 103 अमृत स्टेशनों का किया वर्चुअल लोकार्पणछत्तीसगढ़ को मिली 5 विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशनों की सौगात…


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इनमें छत्तीसगढ़ के पांच स्टेशन – अम्बिकापुर, उरकुरा, भिलाई, भानुप्रतापपुर और डोंगरगढ़ शामिल हैं। इन स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर विश्वस्तरीय बनाया गया है।
अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन का हुआ कायाकल्प – 6.29 करोड़ की लागत से हुआ विकास कार्य

अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन को 6 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से पूर्ण रूप से उन्नत किया गया है। इसके अंतर्गत –

सुसज्जित प्रवेशद्वार

3900 वर्गमीटर नई सड़क

3677 वर्गमीटर पार्किंग क्षेत्र

द्वितीय श्रेणी, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय और वीआईपी कक्ष

6 आधुनिक प्लेटफार्म शेड

महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगजनों के लिए आधुनिक शौचालय

सीसीटीवी कैमरे, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, वॉटर फाउंटेन

300 मीटर स्टेनलेस स्टील रेलिंग

58 स्ट्रीट लाइट्स व हाई मास्ट लाइटिंग

नवीनतम पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की सुविधा विकसित की गई है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने साझा की विकास की प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अम्बिकापुर स्टेशन से जुड़कर इस वर्चुअल कार्यक्रम में सहभागिता की और कहा:

“यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और श्री लरंग साय जी के प्रयासों का परिणाम है कि अम्बिकापुर जैसे क्षेत्रों को आधुनिक रेल सुविधाएं मिल रही हैं। अमृत स्टेशनों के माध्यम से विकसित भारत की झलक दिखाई दे रही है।”
उन्होंने कहा कि 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है और जशपुर को भी शीघ्र ही रेल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।

अम्बिकापुर स्टेशन पर सरगुजा की झलक

स्टेशन पर सीताबेंगरा गुफा की तर्ज पर सेल्फी पॉइंट

स्थानीय लोक कला व संस्कृति की झलक

भव्य प्रवेश द्वार व आकर्षक फसाड

दिव्यांगजन अनुकूल रैंप, टैक्टाइल टाइल्स, टिकट काउंटर

कोच इंडिकेशन सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले जैसी आधुनिक सुविधाएं स्थापित की गई हैं।

अमृत भारत स्टेशन योजना – एक राष्ट्रीय पहल

भारतीय रेलवे द्वारा 1337 स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना शुरू की गई है, जिसमें अब तक 103 स्टेशनों का कार्य पूर्ण हो चुका है। यह भारतीय रेल के विकास की नई संस्कृति को दर्शाता है, जिसमें यात्रा को सुविधा संपन्न और संस्कृति से जुड़ा बनाया जा रहा है।

विशिष्ट जनप्रतिनिधियों की सहभागिता

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में राज्य के प्रमुख मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण, प्रशासनिक अधिकारी, और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। प्रमुख उपस्थिति में –
श्री रामविचार नेताम, श्री ओ.पी. चौधरी, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, श्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्री चिंतामणि महाराज, श्री विश्व विजय सिंह तोमर, श्री मंजूषा भगत, श्री अमिताभ जैन, श्री सुबोध सिंह आदि शामिल रहे।