Breaking
4 Aug 2025, Mon

रघुनाथ नगर क्षेत्र में आकाशीय बिजली की कहर – तीन लोगों की दर्दनाक मौत, तीन घायल…

रघुनाथ नगर, रघुनाथ नगर में लगभग 3 बजे अचानक बदले मौसम और तेज आंधी-तूफान के बीच आकाशीय बिजली ने भारी कहर बरपाया। रघुनाथ नगर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियानी और मझौली में बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।

जोगियानी गाँव में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत

पहली घटना जोगियानी गांव की है, जहाँ एक ही परिवार के दो लोगों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, जोगियानी में रहने वाला 13 वर्षीय रोहित पांडू, जो कक्षा सातवीं का छात्र था, शाम को तेज आंधी-तूफान के दौरान अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था और मौसम का दृश्य देख रहा था। तभी अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई।

उसी समय, रोहित के सगे चाचा श्री राम पंडो (उम्र लगभग 30वर्ष) दरवाजे पर खड़े थे। दुर्भाग्यवश, बिजली की चपेट में वे भी आ गए और उनकी भी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक घटना में घर के तीन अन्य सदस्य, जो सभी नाबालिग हैं, आंशिक रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत ग्रामीणों की सहायता से बलंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।

मझौली गाँव में तीसरी मौत, आकाशीय बिजली बनी काल
वहीं दूसरी घटना रघुनाथ नगर तहसील के ही मझौली ग्राम में घटित हुई, जहाँ दयाराम अगरिया (उम्र लगभग 11 वर्ष), पिता जगदेव अगरिया, पर आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दयाराम अपने खेत की ओर जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। आसमान में बिजली की गड़गड़ाहट और चमक के साथ गिरी बिजली ने उनकी जान ले ली।
मुआवज़े की मांग

स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को शीघ्र उचित मुआवज़ा देने और आकाशीय बिजली के प्रति जन-जागरूकता फैलाने की मांग की है।
ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है। मौसम विभाग द्वारा पहले से चेतावनी न दिए जाने की बात भी सामने आ रही है। लोग मांग कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसे मौसमी बदलावों की जानकारी समय पर दी जाए, जिससे जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।