Breaking
4 Aug 2025, Mon

“सरकारी नल बना ‘नेता का सिंहासन’, रघुनाथ नगर के स्कूल रोड मोहल्ले वासियों का हाल बेहाल!”



रघुनाथ नगर, स्कूल रोड:
“हर घर नल, हर घर जल” का सपना दिखाने वाली सरकार की असलियत रघुनाथ नगर में साफ नज़र आ रही है, जहां एक रसूखदार बीजेपी नेता द्वारा शासकीय नल को निजी हत्ता (बाउंड्री) में अवैध कब्जा कर लिया है। आम जनता पीने के पानी के लिए तरस रही है, लेकिन प्रभावशाली व्यक्ति के भय से न तो कोई विरोध कर पा रहा है और न ही प्रशासन खुलकर कदम उठा रहा है।

बताया जा रहा है कि स्कूल रोड पर हाल ही में घर बनाकर रहने आए एक बीजेपी कार्यकर्ता ने न केवल शासकीय नल को अपने कब्जे में ले लिया, बल्कि क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना रखा है। मोहल्लेवासियों के अनुसार, यदि कोई विरोध करता है तो उसे झूठे केस में फंसाने, मारपीट करने या नौकरी से ट्रांसफर करवाने की धमकी दी जाती है।

स्थानीय निवासी बेहद परेशान हैं, लेकिन डर के कारण न सरपंच कुछ बोल पा रहे हैं, न पंच और न ही आम नागरिक। यह स्थिति “जनता के लिए सरकार” की अवधारणा पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है।

जब इस मामले की जानकारी नई दुनिया के प्रतिनिधि को मिली, तो उन्होंने तुरंत इसे तहसीलदार रघुनाथ नगर, श्री मोहन भारतवाज को अवगत कराया। तहसीलदार ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द जांच कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील:
इस मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए ताकि आम जनता को उनके मौलिक अधिकार — जल — से वंचित न किया जाए और लोकतंत्र में विश्वास बना रहे।