अंबिकापुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) उदयपुर में पदस्थ लेखपाल केपी पांडेय और बाबू रेखा पाल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक, CHC के एक कर्मचारी ने ACB से शिकायत की थी कि उसके टीए (यात्रा भत्ता) बिल को पास कराने के बदले लेखपाल और बाबू की ओर से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत की पुष्टि के बाद एंटी करप्शन टीम ने पूरी योजना तैयार कर शुक्रवार को ट्रैप कार्रवाई की।
जैसे ही आरोपी कर्मचारियों ने पीड़ित से रिश्वत की रकम ली, ACB टीम ने उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा। दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस कार्रवाई के बाद CHC में हड़कंप मच गया और अन्य कर्मचारी सकते में हैं। ACB की टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आशंका जताई जा रही है कि इस घूसखोरी के मामले में कुछ और कर्मचारी भी संलिप्त हो सकते हैं।