Breaking
4 Aug 2025, Mon

वरिष्ठ आईपीएस राजेश अग्रवाल ने संभाली सरगुजा जिले की कमान, अपराध नियंत्रण व सुशासन पर रहेगा विशेष फोकस

2012 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (भा.पु.से.) अधिकारी श्री राजेश अग्रवाल ने सोमवार को सरगुजा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की तथा राजपत्रित अधिकारियों के साथ पहली औपचारिक बैठक आयोजित की।

कार्यालय आगमन पर राजपत्रित अधिकारियों ने श्री अग्रवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके उपरांत गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा उन्हें सलामी दी गई। बैठक के दौरान उन्होंने जिले की कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की और सभी शाखाओं का दौरा कर कार्यशैली का अवलोकन किया।

श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभागीय कार्यों में तेजी लाकर जनहित से जुड़ी शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरगुजा जिले में बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करते हुए जनविश्वास अर्जित करना उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा, “जनता को पुलिस व्यवस्था पर भरोसा हो, इसके लिए जरूरी है कि हम अपराध पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करें तथा सुशासन की मिसाल कायम करें।”

कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व श्री राजेश अग्रवाल वीआईपी वाहिनी माना रायपुर, जांजगीर की 11वीं बटालियन, कवर्धा, बलरामपुर, रायगढ़, सूरजपुर और जशपुर जैसे जिलों में एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अपने प्रभावी नेतृत्व और सशक्त प्रशासनिक क्षमता के लिए वह पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं।