दरिमा क्षेत्र में भू माफिया और राजस्व अफसरों की मिलीभगत से परेशान भू-स्वामी और छोटे राजस्व कर्मचारी
अम्बिकापुर 23 मार्च 2025 । जिले के दरिमा क्षेत्र में भू माफिया और बड़े राजस्व अधिकारियों की सांठगांठ से स्थानीय भू-स्वामी और छोटे राजस्व कर्मचारी परेशान हैं। आरोप है कि प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से सरकारी और निजी जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं, जबकि असली हकदारों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है इसके अलावा राजस्व के मैदानी अमला पर दबाव बना कर चौहद्दी लिया जा रहा है।अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है या फिर भू-स्वामी और छोटे राजस्व कर्मचारी इसी तरह अन्याय का शिकार होते रहेंगे।
भू-स्वामियों की शिकायतें और प्रशासन की उदासीनता
कई भू-स्वामियों का कहना है कि वे अपनी पुश्तैनी जमीन पर मालिकाना हक पाने के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन बड़े राजस्व अधिकारियों और भू-माफिया की मिलीभगत से उन्हें न्याय नहीं मिल रहा। छोटे राजस्व कर्मचारी भी इस अव्यवस्था से त्रस्त हैं क्योंकि उन पर अवैध कार्यों में सहयोग करने का दबाव बनाया जाता है।
फर्जी दस्तावेजों से हड़पी जा रही जमीनें
स्थानीय लोगों का आरोप है पूर्व में भू-माफिया फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़प रहे हैं और जब कोई विरोध करता है, तो उसे धमकाया जाता है। कई मामलों में छोटे राजस्व कर्मचारियों को या तो जबरन गलत रिपोर्ट बनाने के लिए मजबूर किया जाता है या फिर उन्हें निलंबन जैसी कार्रवाई का डर दिखाया जाता है।
चढ़ावा लेकर उप पंजीयक करते नियम विरुद्ध रजिस्ट्री
किसानों के द्वारा बताया जा रहा है कि उप पंजीयक द्वारा बिना पटवारी के चौहद्दी के रजिस्ट्री करने पर मोटी रकम की डिमांड की जाती है जबकि महानिरिक्षक पंजीयक द्वारा बिना पटवारी के चौहद्दी के भी रजिस्ट्री किये जाने का आदेश भी प्रसारित किया जा चुका है।
प्रशासनिक कार्रवाई और न्याय की उम्मीद
पीड़ित भू-स्वामियों ने सरकार और उच्च अधिकारियों से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगाई गई तो गरीब और हकदार लोग अपनी ही जमीन से बेदखल हो जाएंगे। वहीं, कुछ सामाजिक संगठनों ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
