Breaking
4 Aug 2025, Mon

हाई स्कूल विज्ञान परीक्षा में 9020 उपस्थित एवं 312 अनुपस्थित रहे परीक्षा शांतिपूर्ण हो रहा संचालित

अम्बिकापुर :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाली हाई स्कूल मुख्य परीक्षा 10 मार्च विज्ञान विषय की परीक्षा 75 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न हुआ। शिक्षा सरगुजा संभाग अम्बिकापुर गठित उड़नदस्ता दल द्वारा संत मोर्ट फोर्ट शा.उ.मा.वि. बनेया एवं ढोढ़ागांव।
कलेक्टर सरगुजा से गठित उड़नदस्ता दल द्वारा शा.उ.मा.वि.बा. नवानगर, कमलेश्वरपुर, नर्मदापुर, बा.दरिमा एवं क.दरिमा का निरीक्षण किया गया। केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित हो रहा है। आज आयोजित परीक्षा में पंजीकृत दर्ज संख्या 9332 है जिसमें 9020 उपस्थित पाए गए एवं 312 अनुपस्थित रहे।