Breaking
4 Aug 2025, Mon

अवैध कोयला तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, एक टन कोयला और बोलेरो वाहन जब्त

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम चौरा के कोतरीपारा से पुलिस ने अवैध रूप से कोयला परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया । पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी।

थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि 3 मार्च को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कोतरीपारा चौरा की ओर से बोलेरो वाहन चालक के द्वारा काफी मात्रा में अवैध रूप से कोयला परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर थाना राजपुर की पुलिस टीम ने ग्राम कोतरीपारा में रात्रिगश्त के दौरान श्याम गुप्ता पिता मंटू गुप्ता उम्र (32वर्ष) निवासी करौटी थाना झिलमिली जिला सूरजपुर को बोलेरो वाहन ( CG 11 BA 9139) में लगभग 1 टन अवैध कोयला भरकर परिवहन करते पकड़ा। पुलिस ने धारा 379/35(2-5) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर कोयला एवं परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया । पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी।