अंबिकापुर। शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड पर बीते दिन एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब दो युवतियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि इस विवाद की जड़ एक बॉयफ्रेंड को लेकर थी, जिसे लेकर दोनों युवतियां आपस में भिड़ गईं।
सड़क पर खुलेआम मारपीट, राहगीर बने तमाशबीन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवतियों के बीच तीखी बहस शुरू हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, और कुछ ही मिनटों में मामला सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा में तब्दील हो गया। राहगीर भी इस नजारे को देखकर हैरान रह गए, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों युवतियां एक-दूसरे को बाल पकड़कर खींचती और मारपीट करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।