कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा जिले के मानिकपुर कोल साइडिंग क्षेत्र में एक भीषण हादसा(Korba Trailer Fire Incident) सामने आया है, जहां कोयला से भरे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब ट्रेलर कोयला डंप कर रहा था। आग लगने के कारण ट्रेलर में धुआं-धुआं भर गया, और ट्रेलर पूरी तरह जलने लगा।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
सूत्रों के अनुसार, आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। माना जा रहा है कि ट्रेलर के इलेक्ट्रिकल सिस्टम में कोई खराबी आ गई, जिसके चलते शॉर्ट सर्किट हुआ और यह भीषण आग लगी। ट्रेलर में भरा हुआ कोयला तुरंत जलने लगा, जिससे इलाके में घना धुआं फैल गया। आग इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी इसे देख कर सहम गए।
ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
गंभीर हालात को देखते हुए ट्रेलर के ड्राइवर ने मौके पर ही ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई। वह सही समय पर बाहर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। यदि ड्राइवर समय रहते नहीं कूदा होता, तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था। घटना के बाद ड्राइवर को मामूली चोटें आईं, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कोल साइडिंग में मची अफरा-तफरी
मानिकपुर कोल साइडिंग में यह घटना होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ट्रेलर के जलने से पूरे साइडिंग में कोयले का जलता हुआ धुआं फैल गया, जिससे वहां काम कर रहे अन्य मजदूर और कर्मचारी भी घबराए हुए थे। दमकल विभाग को तुरंत सूचित किया गया, और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन ट्रेलर पूरी तरह जलकर राख हो गया।