सीतापुर/कमलेश्वरपुर, 10 मई 2025
थाना कमलेश्वरपुर एवं थाना सीतापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ट्रैक्टर चोरी के दो मामलों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया एक महिंद्रा ट्रैक्टर और नागर बरामद किया गया, जबकि एक अन्य ट्रैक्टर को पूर्व में थाना सीतापुर पुलिस द्वारा जप्त किया जा चुका है।
मामले का संक्षिप्त विवरण:
प्रार्थी इन्तिजार उल्ला खान, निवासी रोपाखार कमलेश्वरपुर, जो कि महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम एवं ऑटोमोबाइल्स का संचालक है, ने 9 मई 2025 को थाना कमलेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने 6 मई को एक ट्रैक्टर परपटिया निवासी को बेचा था। फाइनेंस संबंधी प्रक्रिया पूरी न होने और मार्जिन अमाउंट न मिलने की स्थिति में ट्रैक्टर को वापस लाकर अपने घर के आंगन में खड़ा किया गया था। लेकिन 9 मई की रात करीब 12:30 बजे तक ट्रैक्टर वहीं था, सुबह उठने पर ट्रैक्टर गायब मिला। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रैक्टर व नागर चोरी कर लिए जाने पर थाना कमलेश्वरपुर में अपराध क्रमांक 35/25, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जमा पहाड़ के जंगल में छापेमारी की, जहाँ एक लाल रंग का ट्रैक्टर झाड़ियों में छिपा मिला। मौके पर संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बलवीर यादव पिता रामप्रकाश यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी नर्मदापुर पटेलपारा थाना कमलेश्वरपुर बताया। आरोपी ने कबूल किया कि उसने उक्त ट्रैक्टर व नागर की चोरी की थी। इसके अलावा उसने 1 अप्रैल 2025 को थाना सीतापुर क्षेत्र के ग्राम बंदना से भी एक महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी करने की बात स्वीकार की, जिसे सीतापुर पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है।
टीम की भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर भगत, राम प्रसाद निकुंज, आरक्षक परवेज फिरदौसी, लुकन साय कुजूर, अर्जुन पैकरा, जेवियर बरवा और धनेश्वर पैकरा की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है।
ट्रैक्टर चोरी के दो मामलों में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जप्त किए दो ट्रैक्टर व एक नागर
