सरगुजा ब्रेकिंग : राज्यपाल रमेन डेका के सरगुजा प्रवास के दौरान मैनपाट के उल्टापानी में उनकी सुरक्षा में लगी फॉलो वाहन ने ठोकर मारी जिसमे 55 वर्षीया महिला सुन्नी मझवार गंभीर रूप से घायल हो गई,पति नान साय मझवार ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती करवाया,जीवन के लिए संघर्ष करते हुए अंततः सुन्नी मझवार ने दम तोड दी।

इस घटना से राज्यपाल का दो दिवसीय सरगुजा प्रवास एक दिन की दौरे के बाद ही स्थगित हो गया। हालांकि दौरा स्थगित होने के लिए जनसंपर्क विभाग के द्वारा राज्यपाल के स्वास्थ्य कारणों को वजह बताया जा रहा है।
