Breaking
2 Aug 2025, Sat

फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर नाबालिग का अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

आरोपी का नाम:
आशुतोष राज पिता शैलेंद्र गुप्ता (उम्र 21 वर्ष)
निवासी ग्राम बारेसाड़, थाना बारेसाड़, जिला लातेहार, झारखंड

अपराध विवरण:

दिनांक 17/06/2025 को थाना बलरामपुर में एक प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिग बहन की फोटो व वीडियो को फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर वायरल किया जा रहा है।

इस रिपोर्ट पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 81/2025 अंतर्गत धारा
66(C), 67, 67(A) आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पीड़िता के नाबालिग होने की पुष्टि पर प्रकरण में निम्न अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गईं:
🔸 धारा 74, 75, 76, 79 – भारतीय न्याय संहिता (BNS)
🔸 धारा 12 – पॉक्सो एक्ट

तकनीकी विश्लेषण व गिरफ्तारी:

मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल बलरामपुर द्वारा तकनीकी जानकारी एकत्र की गई एवं अज्ञात आरोपी की पहचान की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी श्री याकूब मेनन के मार्गदर्शन में,
थाना प्रभारी निरीक्षक भापेन्द्र साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर झारखंड रवाना किया गया।

विशेष टीम द्वारा आरोपी आशुतोष राज को डाल्टनगंज (झारखंड) से हिरासत में लेकर बलरामपुर लाया गया। पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित होने के पश्चात दिनांक 21/07/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया,
जहां से न्यायिक रिमांड पर जिला जेल रामानुजगंज भेजा गया।

इस सफलता में योगदान देने वाले अधिकारीगण:

👮‍♂️ निरीक्षक भापेन्द्र साहू – थाना प्रभारी बलरामपुर
👮‍♂️ प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा
👮‍♂️ आरक्षक राधे श्याम यादव
👮‍♂️ उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह – प्रभारी, साइबर सेल

📝 थाना बलरामपुर पुलिस साइबर अपराधों के विरुद्ध सतत एवं सशक्त कार्यवाही हेतु प्रतिबद्ध है।
📞 साइबर अपराध की सूचना तत्काल नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन पर दें।

जिला पुलिस बलरामपुर द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि अपने बच्चों को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दें और सतर्क रहें।