Breaking
2 Aug 2025, Sat

बाईक और यात्री बस की भीषण टक्कर, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत

बलंगी, सरगुजा | बैढ़न से अम्बिकापुर जा रही एक यात्री बस और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कोंगवार निवासी युवक के रूप में हुई है।

घटना बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र की है, जहां छाबड़ा बस सर्विस की यात्री बस सामने से आ रही बाईक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक बस के नीचे ही फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को बस के नीचे से बाहर निकाला गया।

बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं पुलिस ने बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि दुर्घटना संभवतः तेज रफ्तार या लापरवाही के कारण हुई। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।