Breaking
1 Aug 2025, Fri

अंबिकापुर ने फिर रचा इतिहास, शामिल हुआ “सुपर स्वच्छ लीग” में

स्वच्छता में उत्कृष्टता का प्रतीक बना अंबिकापुर नगर निगम, 50,000 से 3,00,000 की जनसंख्या श्रेणी में देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त

अंबिकापुर, 14 जुलाई 2025/ – भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जिसमें अंबिकापुर नगर निगम ने एक बार फिर पूरे देश में स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। अंबिकापुर को “सुपर स्वच्छ लीग” में स्थान देकर उसकी उत्कृष्ट उपलब्धि को मान्यता दी गई है।

🏆 क्या है सुपर स्वच्छ लीग?

“सुपर स्वच्छ लीग” एक विशेष लीग है, जो देशभर के उन शहरों को शामिल करती है जो लगातार स्वच्छता और सफाई मानकों में असाधारण प्रदर्शन करते हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रदर्शन के आधार पर चयनित इन नगरों के बीच कोई रैंकिंग नहीं की जाती, बल्कि इन्हें स्वच्छता में स्थायी उत्कृष्टता हेतु प्रेरित किया जाता है। इस लीग में शामिल नगरों को बने रहने के लिए भविष्य के सर्वेक्षण में कम से कम 85% अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा।

🏅 अंबिकापुर को श्रेणी में शीर्ष स्थान

50000 से 3 लाख की जनसंख्या श्रेणी में अंबिकापुर नगर निगम ने एक बार फिर देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इसका मूल्यांकन अतिरिक्त मानदंडों जैसे – कचरा पृथक्करण, डोर-टू-डोर कलेक्शन, यूजर चार्ज, नागरिक सहभागिता, और SLRM मॉडल के सशक्त क्रियान्वयन पर किया गया।

🏛 सम्मान समारोह – 17 जुलाई, विज्ञान भवन नई दिल्ली

इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए अंबिकापुर नगर निगम को 17 जुलाई 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया है, जहां नगर निगम को सुपर स्वच्छ लीग सदस्य के रूप में सम्मानित किया जाएगा।

🚮 स्वच्छता सफलता के पीछे समर्पित नेतृत्व और सामूहिक प्रयास

अंबिकापुर की यह ऐतिहासिक उपलब्धि केवल एक निगम की नहीं, बल्कि एक सम्पूर्ण नगर की सहभागिता का परिणाम है।
इस उपलब्धि में योगदान देने वाले प्रमुख कारक:

राज्य नेतृत्व: माननीय उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव का सशक्त मार्गदर्शन एवं नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव श्री वसव राजू के दिशा-निर्देश।

राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन।

स्थानीय प्रशासन: जिला कलेक्टर द्वारा SLRM केंद्रों का निरीक्षण एवं DMF मद से राशि आवंटन।

जन प्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग – महापौर एवं पार्षदगण की सक्रिय भागीदारी।

जनभागीदारी: नागरिकों, व्यापारियों एवं संस्थाओं द्वारा गीला-सूखा कचरा पृथक्करण, यूजर चार्ज भुगतान और स्वच्छता में सहयोग।

स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों और निगम कर्मियों का अथक परिश्रम।


🎉 नगर निगम की अपील

अंबिकापुर नगर निगम इस उपलब्धि पर समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारीगण एवं हितधारकों को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद प्रेषित करता है तथा निवेदन करता है कि आप सभी आगे भी स्वच्छता में ऐसे ही सहभागिता निभाते रहें।