Breaking
2 Aug 2025, Sat

मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण को लेकर राजनीतिक दलों की उपस्थिति में बैठक संपन्न

बलरामपुर, 09 जुलाई 2025/
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2026 (अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026) के अंतर्गत मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में किया गया, जिसमें जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित हुए।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव जेम्स कुजूर ने विस्तारपूर्वक बताया कि बलरामपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र —
🔸 06-प्रतापपुर (आंशिक)
🔸 07-रामानुजगंज
🔸 08-सामरी
— पूरी तरह से संसदीय क्षेत्र 01-सरगुजा के अंतर्गत आते हैं।

निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित मानकों के अनुरूप जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, उन्हें विभाजित (विंसकुलन) कर युक्तियुक्तकरण किया जाना है, ताकि भविष्य में मतदान प्रक्रिया और अधिक सुगम, सुचारु एवं लोकतांत्रिक दृष्टिकोण से सशक्त हो सके।

वर्तमान जिले की मतदान केन्द्र स्थिति:

कुल मतदान केन्द्र: 683

ग्रामीण: 654

शहरी: 29


1200 से अधिक मतदाता वाले केन्द्र: 83

300 से कम मतदाता वाले केन्द्र: 10


विधानसभा-वार मतदान केन्द्र:

प्रतापपुर (आंशिक): 144 केन्द्र

रामानुजगंज: 274 केन्द्र

सामरी: 265 केन्द्र


बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि जिन भवनों की स्थिति जर्जर है और जिनके निकट कोई नवीन भवन निर्मित हो चुका है, वहां मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन प्रस्तावित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त निम्नलिखित प्रस्तावों पर भी विचार एवं सुझाव हेतु सभी राजनीतिक दलों से सुझाव मांगे गए:

🔹 नवीन मतदान केन्द्र निर्माण प्रस्ताव
🔹 भवन परिवर्तन प्रस्ताव
🔹 स्थल परिवर्तन प्रस्ताव
🔹 मतदान केन्द्र विलोपन प्रस्ताव
🔹 नाम परिवर्तन प्रस्ताव
🔹 अनुभाग स्थानांतरण प्रस्ताव
🔹 अनुभाग नाम परिवर्तन प्रस्ताव

इन प्रस्तावों को निर्वाचन कार्यालय को औचित्य सहित संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया।