Breaking
4 Aug 2025, Mon

बीजेपी कार्यकर्ता की आपत्तिजनक पोस्ट से ब्राह्मण समाज में आक्रोश, पुलिस में की गई शिकायत

अम्बिकापुर, 27 जून 2025
ब्राह्मण समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है, जिससे समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। यह विवादित पोस्ट बीजेपी कार्यकर्ता दिनेश यादव द्वारा की गई, जो बतौली क्षेत्र के लैगु कर्दना गांव का निवासी बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर ब्राह्मण महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी

दिनेश यादव द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट से ब्राह्मण समाज, विशेषकर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में “BJP सरगुजा” भी लिखा हुआ है, जिससे उसकी राजनीतिक पहचान स्पष्ट होती है। पोस्ट के वायरल होते ही ब्राह्मण समाज में भारी रोष फैल गया।

ब्राह्मण समाज ने बतौली चौकी में दर्ज कराई शिकायत

इस विवादास्पद पोस्ट को लेकर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों ने गंभीर नाराजगी जताते हुए बतौली पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। समाजजनों ने इसे सिर्फ एक जाति विशेष पर नहीं, बल्कि पूरे समाज की मर्यादा पर हमला बताया है।

सख्त कार्रवाई की मांग, चेताया विरोध प्रदर्शन का संकेत

ब्राह्मण समाज ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा समय पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। समाज के लोगों का कहना है कि पोस्ट न केवल अपमानजनक है, बल्कि महिलाओं की गरिमा के खिलाफ भी है।

क्षेत्रीय ब्राह्मण समाज के प्रमुख लोग पहुंचे समर्थन में

इस दौरान रघुनाथपुर, बतौली और सीतापुर क्षेत्र के कई ब्राह्मण प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिनमें प्रमुख रूप से प्रभुनाथ पाण्डेय, उमाशंकर उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण तिवारी, राजेश पाण्डेय, रामप्रकाश शर्मा, पं. राकेश शर्मा, सुशील कुमार, जगन्नाथ तिवारी, रामकुमार दुबे, ललित मिश्रा, बी.एस. पाण्डेय, अरुण शर्मा, अखिलेश और अजीत पाण्डेय शामिल थे।