दिनांक: 08/05/2025 (गुरुवार)
स्थान: सूरजपुर, छत्तीसगढ़
सूरजपुर जिले के ग्राम कोटपटना में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आगमन के विरोध में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने काला झंडा दिखाकर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर रोष जताया। यह प्रदर्शन युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। लेकिन विरोध प्रदर्शन से बौखलाई पुलिस ने लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंटते हुए उन्हें बीच रास्ते से ही गिरफ्तार कर बसदेई चौकी में नजरबंद कर दिया।
युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है। हाल ही में सूरजपुर जिले में एक नाबालिग बच्ची की जघन्य हत्या के बाद भी प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय रहा। 15 दिनों तक आरोपी खुलेआम घूमता रहा और जब मुख्यमंत्री का दौरा तय हुआ, तब आनन-फानन में उसे पकड़ा गया — क्या सरकार केवल दिखावे के लिए काम कर रही है?
नरेन्द्र यादव ने कहा, “छत्तीसगढ़ अब शांत नहीं, बल्कि अपराधों का गढ़ बन गया है। मुख्यमंत्री की चुप्पी गुनाहगारों को संरक्षण दे रही है।”
इस विरोध प्रदर्शन में राहुल जायसवाल, लक्ष्मण राजवाड़े, संतोष सिंह, परमेश्वर राजवाड़े, राजेश साहू, और विक्की समझदार सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
हमारी मांगें स्पष्ट हैं —
1. अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई
2. पीड़ितों को न्याय और मुआवजा
3. प्रदेश में महिला सुरक्षा की ठोस गारंटी
4. पुलिस प्रशासन में जवाबदेही तय की जाए
अब युवा चुप नहीं बैठेगा। अगर अपराध नहीं रुके तो सड़कों पर निर्णायक आंदोलन होगा




