Breaking
4 Aug 2025, Mon

इमर्जिंग स्टार्स ऑफ छत्तीसगढ़ 2024″ में श्रीमती वंदना जायसवाल हुईं सम्मानित

अम्बिकापुर/बैकुंठपुर, 25 मार्च 2025। देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित “इमर्जिंग स्टार्स ऑफ छत्तीसगढ़ 2024” समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली श्रीमती वंदना जायसवाल, सचिव न्यू लाइफ हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी, बैकुंठपुर को सम्मानित किया गया।

उन्हें यह सम्मान छत्तीसगढ़ शासन के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री अरुण सावजी के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया। इस भव्य आयोजन में समाजसेवी, शिक्षाविद, उद्यमी, डॉक्टर सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान दैनिक भास्कर के स्टेट हेड श्री देवेश सिंह, स्टेट एडिटर श्री शिव दुबे, स्टेट एडिटर इमर्जिंग मार्केट हेड श्री प्रवीण नेमा, स्टेट एडिटर इमर्जिंग मार्केट श्री परीक्षित त्रिपाठी एवं सीनियर रिपोर्टर अश्विनी पांडे सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस सम्मान को प्राप्त कर श्रीमती वंदना जायसवाल ने समाज के प्रति अपनी सेवा और योगदान को और अधिक प्रभावी ढंग से जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।